हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है. किसानों के समर्थन में हजारीबाग में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली आज हो रही है. कृषि कानून के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान में आयोजित है. राज्यस्तरीय किसान रैली की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव और कार्यक्रम संयोजक कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गिरिडीह, रामगढ़ और चतरा जिले में चलाया था.
झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी रैली में मौजूद रहेंगे. ट्रैक्टर रैली को देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं हर दिशा से आने वाले ट्रैक्टर और किसानों को रूट चार्ट दे दिया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट