PATNA – दिल्ली में सोनिया गाँधी से ED पूछताछ कर रही है और इधर पटना में ED ऑफिस के बहार कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बहार स्थित भारत सरकार के बैनर पर कालिख पोती।
कालिख पोतने वालों ने कहा की यह कालिख बोर्ड पर नहीं पोती बल्कि सरकार के मुँह पर पोती है। जब जब राहुल जी और सोनिया जी के साथ किसी भी तरह का अमानवीय व्यवहार होगा इसे भी करा कदम हम लोगों द्वारा उठाया जाएगा। सोनिया जी के पति का खून इस मिट्टी में शामिल है उनकी सास का खून और पसीना मिट्टी में शामिल है।
सोनिया जी त्याग और बलिदान की मूर्ति है। सोनिया जी पर आंच का मतलब भारत की प्रत्येक नारी पर आंच आना। सोनिया जी के साथ जब जब यह लोग ऐसा करेंगे तब तक उनसे ऐसा ही कड़ा कदम हम उठाएंगे। साथ ही यह भी कहा कि कि विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि चेताया है कि आपके मुंह पर भी कालिक पोत सकते है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट