PATNA : कांग्रेस की ओर से आज पार्टी कार्यालय में मजबूती के लिए बैठक बुलाई गई। जिसका नेतृत्व कर रहे हैं ,बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास इतना ही नहीं उनके साथ कांग्रेस के युवा नेता मौजूद है। साथ ही साथ कांग्रेस के जिला स्तर के तमाम कार्यकर्ता नेता इस बैठक में शामिल थे।
वहीं इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश राज सिंह ने कहा कि ,यह रिव्यू मीटिंग है। वहीं बिहार में हो रही हिंसा को लेकर जमकर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले ,बिहार के 2 जिलों में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने एक विशेष दल को दोनों जगह पर भेजा है। जो अपना जांच कर वापस लौटेगी और उसके बाद वह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।
इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि, आखिर इस घटना की मुख्य वजह क्या है और उसको लेकर फिर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी चर्चाएं होंगे की आखिर प्रशासन ने किसी तरह की कोई बात छुपाने की कोशिश तो नहीं की
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट