Patna- एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी की आज अहम सदाकत आश्रम में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने की। विशेष अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी रोशनलाल बिट्टू शामिल हुए।
इसके साथ ही इस बैठक में बिहार कांग्रेस के नेता कुमार आशीष भी मौजूद रहे। बैठक में एनएसयूआई ने यह फैसला लिया है कि जितने भी छात्रों पर अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन करने पर कार्यवाही हुई है उनके लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस और एनएसयूआई लीगल सेल बनाएगी और उनकी मदद करेगी।
केन्द्र सरकार की योजना के विरोध में जितने भी छात्र जेल में है एनएसयूआई उनकी रिहाई की मांग को लेकर आंदोलन करेंगी। जबतक सभी छात्र छूट नहीं जाते लीगल सेल के साथ साथ आंदोलन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी बिहार के सभी कांग्रेस विधायक ने सरकार के घरने की भरपूर कोशिस की। सदन के अंदर और बाहर अग्निपथ और अग्नवीर योजना का विरोध किया गया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट