PATNA : नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार कर दिया। लेकिन अब इन विपक्षी दलों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। हालांकि कई विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया। इन दलों की मांग थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाए।
इसको लेकर आज पटना में कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि दलित आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं आज सुबह ही आरजेडी के द्वारा ट्वीट किया गया। जिसमें सीधे तौर पर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी गई है। ऐसे में सियासी गलियारे में हलचल मचाता दिखा रहा है। साथ ही अब नए संसद को लेकर बयान बाजी जोरों से शुरू हो गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट