द एचडी न्यूज डेस्क : चार दिनों का महापर्व छठ व्रत सोमवार से नहाय खाए के साथ शुरू हो गया. जिसकी उत्साह घाटों पर भी देखने को मिल रही है. गंगा घाटों से लेकर पटना की सड़कों पर छठ व्रतिया पूजा सामग्री खरीदती नजर आ रही हैं. पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ की मौजूदगी में सदाकत आश्रम के बाहर छठ व्रतियों को पूजा सामग्री वितरण किया गया. काफी संख्या में छठ व्रतिया वहां पर पहुंची और पूजा सामग्री लेती हुई नजर आई.
वहीं मदन मोहन झा इस मौके पर मौजूद थे. काफी उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने भी छठ व्रतियों को नारियल, धूप और अगरबत्ती के साथ जितनी भी पूजा की सामग्री होती हो सबको दिया गया. उन्होंने कहा कि 10 सालों से यह चला आ रहा है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसमें काफी बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं. छठ व्रतियों को पूजा सामग्री वितरण करते हैं. आज भी छठ व्रती को हमने पूजा सामग्री वितरण किया. यह पर्व ऐसा है कि हर जाति और धर्म के लोग इसमें बहुत ही निष्ठा के साथ करते हैं. चार दिनों तक यह पर्व मनाया जाता है. इस पर्व में काफी साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है. बता दें कि आज छठ पर्व का दूसरा दिन है. जिसे छठ व्रती खरना के रूप में मनाती हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट