द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना की रफ्तार कम होने के बजाए बिहार समेत पूरे देश में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में ना सिर्फ आम लोग बल्कि खास लोग भी आने लगे है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना का शिकार हो गए है. जिसकी जानकारी उन्होने खुद ट्वीट कर दी है. संजय झा ने ट्वीट कर बताया है कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और वह संक्रमित पाए गए हैं.
संजय झा ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद वो खुद 10-12 दिनों तक क्वॉरंटीन रहेंगे. लोगों से इस वायरस को हल्के में नहीं लेने की अपील की है. ट्वीट में संजय झा ने कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसफर को कम नहीं आंकने का अनुरोध करते हुए कहा कि ट्रांसमिशन के जोखिम को कम मत समझना होगा, क्योकि हमसभी कमजोर है. वायरस को हल्के में लेना खतरनाक साबित होगा. हमसभी की थोड़ी सी चूक घातक हो सकता है.
संजय झा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस महाराष्ट्र के अध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस के मुख्य पत्र नेशनल हेराल्ड समेत कई जगहों पर लेख भी लिखते है.