PATNA : लालू प्रसाद यादव और उनके के परिवार पर ईडी और सीबीआई की लगातार छापेमारी पर की जा रही है। हालांकि कुछ समय के करवाई रोक दी गई है लेकिन बिहार का सियासत अभी भी गर्म है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि,लालू प्रसाद यादव को उनके परिवार और गर्भवती बहू के सामने प्रताड़ित किया जा रहा है।
राजेश राठौर ने साफतौर पर बीजेपी पर निशाना करते हुए बोले ,भारतीय जनता पार्टी जिस तरह के कुरुरता पर आ गई है। इस तरह का व्यवहार अडानी और अंबानी के साथ क्यों नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ,नरेंद्र मोदी से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ,भारत संविधान के अनुसार से चलेगा।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के यहां ईडी की छापेमारी को लेकर राजेश राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तेजस्वी को दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि दो-दो बार सीबीआई ने जांच में क्लीन चिट दे चुकी है। लेकिन जब से महागठबंधन के साथ तेजस्वी आये है। इन्हें परेशान किया जा रहा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट