द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव आने वाला है, ऐसे में पक्ष विपक्ष के तरफ से पोस्टर पॉलिटिक्स लगातार जारी है. आज कांग्रेस ने बीजेपी और जेडीयू पर हमला करते हुए एक पोस्टर जारी किया है. यह पोस्टर इनकम टैक्स और डाकबंगला पर लगाया गया है.
इस पोस्टर में एक स्लोगन लिखा है – देश हो रहा है छोटा, भाजपा हो रहा है मोटा ! पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने बिहार सरकार और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है.
एक और स्लोगन लिखा गया है- तड़तड़ाते बुलेट, मुंह से गड़गड़ाती सरकार. इन पोस्टरों के माध्यम से कांग्रेस ने सीधा सीधा निशाना बिहार सरकार पर किया है. इन पोस्टरों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है. साथ ही नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तस्वीर बनायी गयी है. जिसके आगे लिखा है – सुशासन ? सुशासन ? सुशासन ? नेहरु, सोनिया, कांग्रेस और राहुल.