शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बाबूलाल मरांडी की मुलाकात पर झारखंड में सियासत तेज हो गई है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मुलाकात पर गंभीर सवाल उठाये हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का आरोप है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बातचीत कोई साधारण मुलाकात नही है, बल्कि इस भेट में कई राजनीतिक मायने छिपे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने या लोगों से मुलाकात करने में बच रहे है, ऐसे में अचानक रांची से दिल्ली जाकर बाबूलाल मरांडी का अमित शाह से मिलना कोई साधारण बात नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था और नक्सल समस्या अभी कोई गंभीर मुद्दा नहीं है। इसलिए दोनों के बीच मुलाकात में कई रहस्य छिपे हुए है, जिसका पर्दाफाश आने वाले समय में स्वतः हो जाएगा।
पार्टी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता छोटू ने इस मुलाकात को लेकर भाजपा पर हमला बोला है।