द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव है. पार्टी लगातार प्रचार-प्रसार भी कर रही है. दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार का सिलसिला आज थम जाएगा. लेकिन प्रेस कॉफ्रेंस का दौर अभी भी जारी है. आज महागठबंधन के सहयोगी दल और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पटना जीपीओ के पास मीडिया से संवाद किया. लेकिन ये संवाद कार्यक्रम अनोखा रहा. दरअसल, कांग्रेस नेता सुरजेवाला डंपिंग यार्ड के पास खड़े होकर मीडिया से बात कर रहे थे और लगातार नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे थे.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजधानी को एक खूबसूरत शहर बनाने की बात कही गई थी. लेकिन आखिर ये क्या हो गया? यहां खुलेआम सड़कों पर कचरा फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की हवा और बिहार का पानी जितना दूषित है, उतना ही दूषित यहां के सरकार की विचार हो गई है. कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम साहब कभी हेलीकॉप्टर भी उतारिए और जनता के बीच भी जाकर देखिए. जमीनी हकीकत से आपको कोई सरोकार नहीं है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पिछले 25 साल बीजेपी के विधायक जीतते आ रहे हैं. लेकिन इलाके का हाल देख लीजिए. उन्होंने कहा कि शहर की गंदगी, सरेआर कचरा फेंका जाता है और बदबू से यहां की जनता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट शहर बनाने की कवायद की गई थी. लेकिन आज ये शहर 33वें रैंक पर है. अगर इस प्रकार से काम हुआ तो रैंक कहां जाएगा आप सोच भी नहीं सकते हैं. बिहार पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यहां के पानी यूरेनियम, फ्लोराइड मिला है, जो पीने के लिए बहुत खतरा है. नीतीश कुमार जी को ये सब मालूम नहीं होगा.
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की नल योजना पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नल-जल योजना में भ्रष्टाचार हुआ है और देख लीजिए इसे केंद्र सरकार ने ही रंगे हाथ पकड़ लिया है. लगभग 25 हजार करोड़ की यह योजना भ्रष्टाचार से लिप्त है. बिहार की जनता को कई मूर्ख नहीं बना सकता है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट