पटना: रिपब्लिक टीवी चैनल के प्रबंध निदेशक एवं संपादक अर्नब रंजन गोस्वामी के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा मदन मोहन झा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर सहित प्रदेश एवं जिले के कई नेताओं ने एफआईआर दर्ज किया है। यह एफआईआर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहे जानें एवं अपनें उत्तेजक संवाद द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना बिगाडने के प्रयास के कारण किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा ने जहां अपना एफआईआर हवाई अड्डा पुलिस थाना में दर्ज कराया है वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष नें वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के कार्यालय में दर्ज कराया है।
आनन्द माधव एवं राजेश राठौर ने एफआईआर पाटलिपुत्र थाना में दर्ज कराया। आनन्द माधव ने मेल द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक पटना एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार को भी दी है। यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153A, 295, 295A, 298, 500, 501, 502, 504, 505 एवं IT Act 66A के अंतर्गत किया गया है। इस विषय पर डा. मदन मोहन झा ने कहा है कि अर्नब गोस्वामी का अनर्गल प्रलाप यह बतलाता है कि उनके पत्रकारिता का स्तर कितना गिर चुका है। अर्नब गोस्वामी मानसिक रूप से बीमार हैं जिनका बाहर रहना उचित नहीं है। इनको तत्काल गिरफ़्तार कर इनका समुचित इलाज किया जाय। इन्हें किसी भी दृष्टिकोण से पत्रकार तो नहीं ही कहा जा सकता है।