PATNA : केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने सवाल किया। वहीं आलोक शर्मा ने कहा कि 9 सालों में जनता त्रस्त हो चुकी है। जब मोदी सरकार 2014 में आए थे। तब उन्होंने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार बोले थे। लेकिन हुआ क्या ? महंगाई दर दर बढ़ चुकी है।
वहीं नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को लेकर भी उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद बीजेपी का साथ दे चुके है। जब वह खुद बीजेपी का साथ दे रहे तो विपक्षी एकता कैसे मजबूत होगी। साथ ही आलोक शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे काम कर रहे हैं। इसमें कोई दो मत नहीं और मलिकार्जुन खरगे 2 दिनों का वक्त दिया। तो जल्द ही बात होगी और आगे विपक्ष एक होता है।
साथ ही लोकसभा 2024 को लेकर आलोक शर्मा बोले 2024 में कमल का फूल नहीं खिलेंगे। वहीं नीति आयोग पर भी उन्होंने सवाल उठाए कहा नीति आयोग जो है ,वह किसी के इशारों पर काम कर रही है।ऐसे में आलोक शर्मा ने मोदी सरकार पर सीधे तौर पर हमला बोलते है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट