द एचडी न्यूज डेस्क : कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने एक बड़ी बात कह दी है. बिहार एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बचे हुए सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए नेताओं से विचार कर रही है. अगले दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे. समीर सिंह ने कहा कि राजद ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाया है. तेजस्वी यादव को कांग्रेस से खटास करने का मतलब पता चल जाएगा. जब 2025 में मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह जाएंगे.
कांग्रेस एमएलसी ने आगे कहा कि जब मुख्यमंत्री बनने से वंचित रहेंगे तब उनको कांग्रेस की अहमियत पता चलेगी. कांग्रेस इस बात को मानती है. वर्तमान में राजद का जनाधार कांग्रेस से ज्यादा है, लेकिन अभी बड़े भाई की भूमिका में राजद है. इसलिए उनको मुख्यमंत्री पद देना हमने स्वीकार किया है. अगर छोटे भाई का दर्जा कांग्रेस को दे रहे हैं तो छोटे भाई को प्यार करना और स्नेह करना उनका फर्ज नहीं बनता है. समीर सिंह ने कहा कि मैं चुनौती के साथ इस बात को कहता हूं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह जाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट