झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडेय एवं गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने आज एक आपात बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि यह तीनों नेता दिल्ली जाएंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवास के बाहर धरना देंगे और झारखंड के हिस्से का पैसा पीएम केयर्स फंड से लाने की मांग करेंगे।
इस सभी का आरोप है कि राज्य के भाजपा नेताओं के रवैए से यह साफ मालूम हो चुका है कि इन लोगों को झारखंड से किसी प्रकार का भी दर्द नहीं है इसलिए यह लोग फंड ना लाकर सिर्फ जनता को मोदी पत्र बांट रहे हैं। बहुत ही शर्म की बात है कि जहां झारखंड कोरोनावायरस की चपेट में है तो दूसरी ओर भाजपा के नेता सिर्फ बयानबाजी और राजनीति करने में जुटे हुए हैं। इसलिए हम तीनों ने यह निर्णय लिया है कि वह बहुत जल्द दिल्ली जाएंगे और मोदी जी के समक्ष झारखंड की पीड़ा को रखेंगे।