राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म हो गया है. पार्टी ने बताया कि राज्यपाल से आश्वासन मिलने के बाद विधायकों ने धरना खत्म किया है. राज्यपाल ने कुछ बिंदु उठाए हैं, जिन पर विचार के लिए अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक आज रात साढ़े नौ बजे बुलाई गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं राज्यपाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से सत्र बुलाया जाना ठीक नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री का दावा है कि राज्यपाल पर ऊपर का दबाव है.
कांग्रेस विधायकों ने धरना के दौरान खूब नारेबाजी की. जिसके बाद राज्यपाल भी बाहर आकर विधायकों से मिले. विधायकों ने हम होंगे कामयाब गाना भी गाया.