द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बक्सर से कांग्रेस के एक विधायक हैं. नाम है मुन्ना तिवारी. जनाब का अंदाज ऐसा है कि विधायक कम और गुंडा ज्यादा लग रहे हैं. विधायक मुन्ना तिवारी का रिश्ता विवादों से काफी गहरा रहा है. जनाब अपनी फालतू हरकतों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार की रात भी इनपर शराब तस्करी का आरोप लगा था. अभी एक विवाद ठंडा भी नहीं हुआ कि विधायक जी दूसरे विवाद में जुड़ गए हैं.
दरअसल, इनदिनों बक्सर में एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के दबंग विधायक मुन्ना तिवारी एक युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. आडियो में जो आवाज है हम उसकी पुष्टि नहीं करते. लेकिन इसके वायरल होने के बाद विधायक सवालों के घेरे में हैं. क्या कुछ कहा है विधायक ने. ऑडियो आप खुद सुनीए.