PATNA: आज पटना के सम्राट होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विक्रम कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कल दिनांक 20 जुलाई,22 को विभिन्न मुद्दों पर राजभवन मार्च का ऐलान किया। मार्च गांधी मैदान स्थित गांधीजी के मूर्ति के पास से राजभवन के लिए जायेगी।
विक्रम विधायक सिद्धार्थ से एवं जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने संयुक्त प्रेस में कहा कि हजारों की संख्या में कल गांधी मैदान के गांधी वार्ता मूर्ति से राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल से मिलकर वर्तमान परिस्थितियों से अवगत करायेंगे।
विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि पटना जिला ग्रामीण क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए 12 हजार रूपये एकड़ इनपुट सबसीडी सीधे किसानों के खाते में दिये जाय। 24 घंटे बिजली की व्यवस्था हो, पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए एक हजार नलकूप अविलम्ब गाड़ा जाय, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी लोगों को चार महीने तक मुफ्त राशन दिया जाय।
वहीं जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना बंद हो, केन्द्र की मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह अब रोटी पर भी टैक्स लगा दी। यह अत्यन्त निन्दनीय विषय है।
इन सारे संर्दभों को लेकर कल 20 जुलाई,22 को गांधी मैदान दिन 12 बजे हजारों की संख्या में राजभवन मार्च करते हुए प्रतिरोध दर्ज किया जायेगा। संवाददाता सम्मेलन में विक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह, जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय, प्रदेश प्रवक्ता पेनेलिस्ट ज्ञान रंजन आदि मौजूद थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट