जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज रामनवमी महापर्व को देखते हुए मिहिजाम शहर अंतर्गत अत्यंत जर्जर सड़क हनुमान मंदिर बाबा खटाल सड़क का भव्य शिलान्यास किया. इस अवसर पर शहरवासियों ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का भव्य स्वागत किया और कहा कि हमारी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई.
यादव समाज के लोगों ने कहा कि बरसात में हमारी दुर्दशा देखते ही बनती थी, गंदगी का अंबार लग जाता था. हमारे बाल बच्चों का जीना दुश्वार था. आज आपने इज्जत देकर यहां के लोगों के लिए जो कार्य किया है निश्चित तौर पर हम उसे कभी भुला नहीं सकते हैं. इस अवसर पर विधायक अंसारी ने कहा कि यदुवंशी समाज मेरे दिल में बसते हैं और इनके लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा मैं करूंगा. इस सड़क के लिए मेरे पिताजी फुरकान साहब ने मुझे कई बार कहा. उनके निर्देश का मैंने पालन किया और आज इस सड़क का शिलान्यास कर रहा हूं.
मैं विकास से कोई समझौता नहीं करता हूं. आप सब से यही आग्रह होगा आप सभी मुझे पर विशेष ध्यान दें. इस अवसर पर शहरवासियों ने एक स्वर में बोला कि रामनवमी के अवसर पर आपने सड़क दिया है. इसके लिए हम आपके आभारी हैं. हम आपके साथ हैं. यह भी देख रहे हैं कि अच्छा बुरा क्या है. आप निस्वार्थ भाव से बिना भेदभाव के काम करते हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट