जामताड़ा: विधायक डॉ इरफान अंसारी रविवार को नारायणपुर प्रखंड के अम्माटांड पहुंचें जहां उन्होंने भाजपा समर्थक देवनारायण मंडल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. विधायक ने देवनारायण के परिवार से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. विधायक ने देवनारायण के बीमारी से जुड़ी बातों को समझा और तुरंत बेहतर ईलाज की व्यवस्था का इंतजाम किया.
ज्ञात हो कि 3 साल पहले देवनारायण एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिसके बाद उनके पैर और हाथ टूट गया था. पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत और बिगड़ गई जिसके बाद वे बिस्तर से उठने में भी लाचार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी के भेदभाव को भुलाते हुए मानवता का परिचय दिया और देवनारायण के बेहतर ईलाज की व्यवस्था देवघर में की. इरफान ने मौके पर परिवार को आर्थिक मदद भी दी.