द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे. बता दें कि सांसद दिग्विजय सिंह बिहार दौरे पर हैं. इस सिलसिले में आज पार्टी दफ्तर पहुंचे और मीडिया को संबोधित किया.
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार सूट बूट की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस चर्चा चाहती है. संसद में मोदी सरकार बात करना नहीं चाहती है. महंगाई पर कांग्रेस जनता से सीधे बात करेगी.
दिग्विजय सिंह ने एक कदम और आगे बढ़ते हमला किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी तमाम नीतियां कारोबारी घरानों से ली हुई हैं. कॉर्पोरेट टैक्स को इन्होंने 2014 के बढ़ाया नहीं पढ़ाया है, मगर उसमें रियायत देने का काम जरूर किया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के अच्छे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे होंगे. जो देश के संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं. यह उस नालायक बेटे जैसे हैं जो अपने पूर्वजों की संपत्ति बेच देता है. क्या जनता ने इसीलिए सरकार बनाकर भेजा था. देश के युवाओं को कितना रोजगार देने का काम किया है.
दिग्विजय सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए उनके साथ में हैं. बिहार में सिर्फ सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों द्वारा यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस भी बिहार में यात्रा निकाले. जनता के हित के बातों को लेकर जानकारी देने के लिए यात्रा निकाले. प्रधानमंत्री के मटेरियल अगर नीतीश कुमार होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्यों नहीं होते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट