द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने आज प्रेसवार्ता की. साथ ही माता वैष्णो देवी की घटना पर दुख जाहिर किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों को बढ़ाने का निर्णय गलत है. लोग कोरोना के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं, ये जनहित के खिलाफ है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के अलावा कई नेता मौजूद थे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह समाज सुधार यात्रा पर हैं. मदन मोहन ने कहा कि किया समाज गिरा हुआ है, समाज को सुधारने की जरूरत नहीं है. उनके अफसरों को सुधारने की जरूरत है. साथ ही उनके सरकार को सुधारने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर हमला किया. साथ ही उन्होंने देशवासियों के साथ-साथ राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
नसिर हुसैन ने माता वैष्णो देवी की घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया. आज जो घटना घटी है वह बहुत ही दर्दनाक घटना है. इस घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने कहा कि देश में साल भर में क्या हुआ, राज्य में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपी नहीं है. साथ ही नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए नववर्ष अच्छा रहे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश के साथ हर राज्य में आज प्रेसवार्ता की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो नए साल पर जनता को तोहफा दिया है, उसके बारे में लोगों को जानना जरूरी है. एक सालों में सब लोग जानते हैं कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत क्या है. खाने और पीने की चीजें क्या है. जीएसटी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. नए साल में उन्होंने जीएसटी हर चीजों पर बढ़ाई है. जिसको लेकर आज वार्ता पूरे देश में की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ कपड़ों पर उन्होंने वहीं रेट रखा, लेकिन बाकी सामानों पर लगातार बढ़ोत्तरी कर रहे हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से कपड़ों पर टैक्स नहीं बढ़ाए गए हैं. लेकिन बाकी चीजों पर उन्होंने बढ़ा दिया है. जैसे ही चुनाव अगर हारे तो फिर से टैक्स बढ़ाना शुरू कर देंगे. ट्रांसपोर्ट में भी पांच फीसदी टैक्स बढ़ा दिए हैं. ऑनलाइन सामान खरीदना भी महंगा हो चुका है. एक जनवरी से उन्होंने टैक्स बढ़ाकर और अत्याचार कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ही कोई भी मुद्दा संसद में उठाती है. उसके बाद भी सरकार कोई भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट