द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेस ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा के अलावा कई और नेता मौजूद थे. उन्होंने जहरीली शराब से हुए मौत पर बीजेपी पर हमला बोल दिया. ऋषि मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के ही नेता पूर्ण शराबबंदी में बाधा हैं. स्कूल में शराब मिलती है, कार्रवाई नहीं होती. शराबबंदी के नाम पर लोगों के साथ धोखा है. सच्चाई जानने के लिए प्रभारी मंत्री कैंप करें.
ऋषि मिश्रा ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी की मजाक बनी हुई है. सरकार दावा कर रही है कि शराबबंदी पूरी तरीके से सफल है, लेकिन यह सफल कहां तक है यह आप भी समझ लें. क्योंकि बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मौतें हुई है उसके जिम्मेदार कौन है. वहीं उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र भी लिखा है. राज्यपाल को पत्र लिखकर जहरीली शराबकांड के बारे में जानकारियां देकर अवगत कराया है.
उन्होंने यह साफ जाहिर होता है कि सरकारी तंत्र में कहीं ना कहीं भारी गड़बड़ी है. बिहार के बेतिया जिले में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो रही हैं. कई लोग इसकी वजह से अस्पताल में भी भर्ती है. इस वर्ष जहरीली शराबकांड सेवन करने में कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. प्रशासन की उदासीनता के कारण बिहार में नकली शराब बनाने का गोरखधंधा अपने जड़ जमा चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की ज्यादातर इसे चपेट में आने से मौतें हो रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट