रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र के समक्ष आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना कर उनसे यह अपील की कि वे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों और मूल्य वृद्धि पर देश की जनता को गुमराह करना व चकमा देना बंद कर दें. कांग्रेस नेताओं ने इस महंगाई के दौर में आम जनता को सही मायने में राहत देते हुए 2014 वाले दिन वापस करने की अपील की. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधि फिरोज रिजवी मुन्ना, कुमुद रंजन, अभिषेक कुमार और अमीन अंसिरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांची के खुखरी पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए हुए बड़े होडिंग्स के सामने ऑटो रिक्शा पर चढ़कर अनोखे अंदाज में हाथ जोड़कर अपील रुपी विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से यह पूछा कि आखिर इस तरह का नाटक देश की जनता के साथ क्यों किया जा रहा है. कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद दो महीने के अंतराल में पेट्रोल डीजल पर 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई और दो महीने बाद अब उत्पाद शुल्क में छूट देकर पेट्रोल की कीमत में 9.50 और डीजल की कीमत में सात की कमी की गई है जो पर्याप्त तो नहीं ही है, दो महीने पहले वाली जस की तस वाली स्थिति की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर हम वर्तमान स्थिति की तुलना यूपीए की 2014 वाली सरकार से करें तो वर्तमान सरकार दस रुपए कम करने के बाद भी पेट्रोल पर 19.90 रुपए पैसे एक्साइज ड्यूटी ले रही है और डीजल पर 15.80 रुपए पैसे एक्साइज ड्यूटी ले रही है. जबकि 2014 में यूपीए सरकार पेट्रोल पर 9.48 रुपए पैसे और डीजल पर 3.56 रुपए पैसे मात्र एक्साइज ड्यूटी लिया करती थी. जबकि क्रूड ऑयल की कीमत 20 रुपए तक जाने के बाद भी देश की जनता को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टे केंद्र की सरकार ने आम जनता से 27 लाख करोड़ रुपए एक्साइज ड्यूटी से कमाए हैं.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जहां तक राज्य सरकारों द्वारा वैट कम किए जाने की बात हो रही तो यह बात भाजपा को मालूम होना चाहिए. बैट एक एडोरेबल टेक्स होता है जो सेंट्रल बेसिक एक्साइज पर निर्भर करता है, एक्साइज ड्यूटी कम होने से बैट आपरूपी कम हो जाते हैं, केन्द्र सरकार के इस मायाजाल को समझने की जरूरत है, पेट्रोल और डीजल के दाम में क्यों आग लगी है,भाजपा बताएंगे कि यह एक वैश्विक दिक्कत है,लेकिन सच यह है कि यह दिक्कत वैश्विक नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है. कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा जहां तक झारखंड सरकार की बात है पिछले ढाई वर्षो में एक फूटी कौड़ी भी गठबंधन की सरकार ने दाम नहीं बढ़ाया है. बल्कि गरीबों, जरूरतमंदों, छात्रों और महिलाओं के लिए 25 प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में सब्सिडी दिए जा रहे हैं जो शायद देश में झारखंड पहला प्रदेश होगा.
केंद्र सरकार जो रोज दाम बढ़ा रही है. उन्होंने कुछ कम जरूर किया है जो कि आधी अधूरी सहायता है, लेकिन आंकड़ों को समझना जरुरी है. आम जनता से अनुरोध किया है दिमाग को खोलिए और सरकार से पूछिए क्योंकि यह पैसे सरकार के नहीं हैं. आप से ही लूट कर थोड़े से सहायता आपको दिए जा रहे हैं. और वाहवाही लूटी जा रही है जो नाकाफी है. बल्कि सिनेमा के उस सीन की याद ताजा करती है 100 रुपए दाम बढ़ाओ विरोध हो तो 50 रुपए कम कर दो. केंद्र सरकार के इस नीयत का पर्दाफाश किया जाएगा. इतना ही नहीं दो महीने के अंदर दाम अगर 10 की जगह अगर बीस हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. किशोर शाहदेव ने कहा कि गैस में भी आमजनों को कोई राहत नहीं है. 2014 में जो गैस 400 रुपए में मिलती थी आज 1100 रुपए में मिल रही है.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/-htGVSuMmsQ
गौरी रानी की रिपोर्ट