द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिए गए बयान पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार में हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून बना देना चाहिए. बीजेपी और जदयू के मंत्री बयान देने से अच्छा रहता कैबिनेट की बैठक बुलाकर कानून बना देना चाहिए. ये दोनों पार्टियां केवल ध्रुवीकरण करते रहते हैं, जनता सब समझ चुकी है.
आपको बता दें कि सोमवार को बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि राज्य में हिंदू समुदाय की आबादी घट रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. उन्होंने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की. मंत्री ने आगे कहा था कि जब भी मुसलमानों की आबादी बढ़ी और हिंदू आबादी कम हुई, देश अलग होने की ओर बढ़ गया. हमने देखा है कि राज्य के सीमांचल, मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है जबकि कई गांवों में हिंदू आबादी घट रही है. वहां एक खतरनाक प्रथा चल रही है जो निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट