द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में बुधवार को हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. राज्य के हर बड़े और छोटे मीडिया का भी मौजदूगी थी.
आपको बता दें कि The HD News के यंग व जोशीला महिला पत्रकार गौरी रानी अपने चैनल की तरफ से रिपोर्टिंग करने गई थी. गौरी रानी फेसबुक लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी. रिपोर्टर सीएम हेमंत के कार्यक्रम का कवरेज कर रही थी, इसी बीच लाइव रिपोर्टिंग में खाली कुर्सी भी दिखने लगी. वहां पर मौजूद झारखंड के चतरा से कांग्रेस नेता राज ने महिला पत्रकार को रोक दिया और बोलने लगा कि आप यह क्यों दिखा रही हो. रिपोर्टर ने कहा कि मैं तो इस कार्यक्रम में हर एक खबर को दिखा रही हूं. अगर सीएम के कार्यक्रम कुर्सी खाली है तो मैं इसमें क्या कर सकती हूं, ये बात तो आप जानें कि कुर्सी खाली क्यों है.
महिला पत्रकार गौरी रानी ने कांग्रेस नेता राज को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह बदतमीजी पर उतर आया, कांग्रेस नेता ने महिला पत्रकार के साथ गाली-गलौज करने लगा. थोड़ी देर बाद नेता ने कहा कि मैं बाथरूम जा रहा हूं तुम भी मेरे साथ चलो. बताइये इस तरह की बात एक नेता पत्रकार या आम इंसान के साथ कैसे कर सकता है. कांग्रेस नेता पूरी लाइव में महिला के साथ बदसलूकी करते दिखायी दे रहा है.
आपको बता दें कि वीडियो को सावधानी से सुनेंगे तो स्वयं को वह कांग्रेस का जिलाध्यक्ष भी बताया है. यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर यह लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट में कांग्रेस के कथित नेता को लोग भला बुरा कह रहे हैं. साथ ही यहां हेमंत सोरेन की सरकार की तीखी आलोचना भी हो रही है.
इस कांग्रेसी नेता राज ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग एक महिला पत्रकार के लिए किया है और जिन-जिन भाषा का प्रयोग किया है. उसे कोई भी सभ्य महिला या पुरुष बर्दाश्त नहीं कर सकता. अब सवाल उठता है कि किसी पत्रकार को चाहे वह महिला हो या पुरुष उसे जनता को क्या दिखाना है, वह इन छुटभैये नेताओं से पूछकर दिखाएगा. हमें किस प्रकार की पत्रकारिता करनी हैं, कैसे करनी है, अब सत्ता में शामिल पार्टियां हमें बताएंगी.
क्या ये सही नहीं है कि जब मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे तो जनता के लिए रखी कुर्सियां पूरी तरह से खाली हो गई थी और जो बचे-खुचे थे वे खड़े थे. वे भी बाहर जल्द निकलने के लिए स्वयं को पंडाल से मुक्त करने के लिए बेकरार थे. अरे ये तो वीडियो है. अगर पंडाल भरा हैं, तो कोई पत्रकार पंडाल को भरा हुआ ही दिखाएगा और जब पंडाल खाली हैं तो पंडाल खाली ही दिखाएगा.
हमारी होनहार रिपोर्टर गौरी रानी इस मुद्दे को गंभीरता से सोशल मीडिया पर उठायी. यहां तक कि उन्होंने रात साढ़े आठ बजे फेसबुक लाइव भी की थी. उसके बाद झारखंड में यह खबर आग की तरह फैल गई. झारखंड के सभी मीडिया चैनल अपने सहपाठी के साथ खड़े हैं. बता दें कि गौरी रानी अकेले ही झारखंड में The HD News का मोर्चा संभाली हुई है. साथ ही सबकी चहेती भी है. आपसे विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो को शेयर करे और अपनी गौरी रानी का भरपूर सहयोग दें.