रांची : झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य की जनता के हित को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना फिर से अपना पांव पसारने लगा है. हम जनता से अपील करते है कि खुद सतर्क रहे और परिवारजनों को भी ख्याल रखें. राजेश ठाकुर ने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकले अगर निकल भी रहे हैं तो बिना मास्क के बाहर न जाएं.
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का कहना है कि पहली और दूसरी लहर से सरकार में बहुत कुछ सीख ली है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में स्वास्थ की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. साथ ही हम लोगों से अपील करते है कि भीड़ से बचें और मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही सरकार ने जो कोरोना प्रोटोकॉल जारी की है उसे लोग सही तरीके से पालन करें. वहीं आम लोगों का कहना है कि सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए. बिना वजह कहीं बाहर निकलने से बचें. साथ ही मास्क और सेनीटाइजर का प्रॉपर तरीके से प्रयोग करें.
केंद्र सरकार ने झारखंड सहित आठ राज्यों को कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए पत्र लिखा है. वहीं सूबे सहित राजधानी रांची में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बता दें कि बीते दिन राजधानी रांची में 495 तो पूरे राज्य में कुल 1007 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन विनोद कुमार ने बताया कि ज्यादातर केस बाहर से आ रहे लोगों में देखने को मिल रहा हैं. उन सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही पॉजीटिव व्यक्ति को होम कोरेंटिन में रखा जा रहा है और उनके सैंपल का ओमिक्रोन टेस्ट भी किया जा रहा है.
गौरी रानी की रिपोर्ट