द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मैं तो नीतीश कुमार को समझदार नेता समझता था. लेकिन शराबबंदी पर जिस तरह से उनका व्यवहार रहा मेरे समझ से परे है. सीएम नीतीश शराबबंदी पर मंगलवार को सदन में जमकर बोले थे.
अजीत शर्मा ने कहा कि हमलोग जब प्रतिनिधि चुने जाते हैं तो जनता की आवाज बनते हैं. उन्होंने कहा कि हमने यह कहा था कि शराब बिहार में पूर्ण रुप से बंद कीजिए. लेकिन जिस तरह से शराब की डिलीवरी हो रहे हैं उसे शिक्षा बर्बाद हो रही है. पूर्णतः शराब को बंद कीजिए या तो खोल दीजिए.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पर आपने उंगली उठा दिया. कांग्रेस के इतिहास आपको मालूम नहीं है. कांग्रेस के कारण आज देश आजाद हुआ. कांग्रेस पर उंगली उठाना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है. सदन में आपने कानून बनाया, उसके बावजूद भी शराब बिक रहा है. उन्होंने प्रशासन पर भी उंगली उठाई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट