द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा, संजीव श्रीवास्तव और रणदीप सुरजेवाला एमएलसी स्नातक चुनाव में वोट देने के लिए शिक्षकों से अपील की.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 125 लाख करोड़ की पोल खोल करने की बात कही गई. बिहार के बदहाली के दो जिम्मेदार BJP और JDU है. 125 लाख करोड़ की पैकेज नहीं बिहार की बोली लगाई गई थी. पांच वर्षों में 1559 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की काम हो पाई है. सड़क परिवहन व राज्यमार्ग पर कोई काम प्रगति नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि बिहार के ठेकेदारों पर ठीकरा फ़ोड़ा गया. गंगा नदी परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में दाल दिया. 2962 करोड़ की लागत से एमजी पुल के समानांतर पल नहीं बना. भागलपुर की केंद्रीय विश्वविद्यालय का विकास नहीं हो पाया. बिहार में कौशल विश्वविद्यालय बनाने एएल अब वाराणसी में बनेगा. 11 करोड़ बिहारियों को धोखा तो धोखा तो धोखा श्रीराम को भी धोखा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट