PATNA : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन रहा. फिलहाल, सत्र की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि सदन में राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस के विधायक अबिदुर रहमान खड़े नहीं हुए. फिर क्या था, इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा होने लगा.
इसके साथ ही इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस के विधायक अबिदुर रहमान पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे बता दें कि, इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा हुआ. वहीं, सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को खूब सुनाया था. कभी रोजगार को लेकर तो कभी किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. सदन के बाहर बीजेपी के विधायकों ने जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।
इसके साथ ही भाजपा के सभी विधायकों ने भगवा गमछा पहन रखा था. फिलहाल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. बता दें कि, शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने को लेकर अपना मूड सेट कर लिया था. वहीं, पूरे 5 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. जिसमें विपक्ष सरकार के सामने अहम मुद्दों को रखेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट