द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग लांच किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस सोशल मीडिया की तरफ से तैयार ‘बोले बिहार बदलें सरकार’ को लांच करके कांग्रेस के चुनाव अभियान को गति दे दी है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता और बिहार पीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष समीर सिंह मौजूद रहे.
इस गाने के जरिए कांग्रेस सोशल मीडिया ने 15 साल में बिहार में शिक्षा की बदहाली, बेतहाशा बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार, कोरोना के वार, बेलगाम अपराध, महिला अत्याचार और परेशान किसान जैसे मुद्दों के जरिए सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू सरकार पर करारा हमला बोला है. अपने सोशल मीडिया सेल द्वारा तैयार इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए कांग्रेस ने बताया है कि बिहार की मांग है कि अब बदलाव हो और कांग्रेस की सरकार बने.
इस कैंपेन सांग से पहले कांग्रेस सोशल मीडिया ने ‘काकियेहो’ के चर्चित अभियान के जरिए सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू पर जो सवाल उठाए थे. अभी तक उनका कोई जवाब सरकार की तरफ से नहीं आया है. ऐसे में ‘बोले बिहार बदलें सरकार’ अभियान और सॉन्ग के जरिए एक और हमला करके इस चुनाव में सोशल मीडिया की जंग में अभी तक कांग्रेस पार्टी काफी आगे नजर आ रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट