पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के जरिये कांग्रेस पर हमला बोला है। गुरुवार को ट्विट करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण से बचने के केंद्र सरकार के उन साहसिक प्रयासों में कमी निकालने की कोशिश की, जिसे दुनिया भर से सराहना मिली। दूसरी तरफ उन्होंने संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई को कमजोर करने वाले तब्लीगी जमात के लोगों पर चुप्पी साधी। डाक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान करने वाले कानून का स्वागत नहीं किया और न ही पालघर में साधुओं की हत्या पर शोक प्रकट किये। पीड़ित और उत्पाती का धर्म देखकर प्रतिक्रिया देने वाले किस मुंह से ज्ञान दे रहे हैं? कांग्रेस सत्तर साल से राजनीति में साम्प्रदायिकता का वायरस फैला रही है।
लॉक डाउन को लेकर उन्होंने यह भी लिखा कि बिहार में लाकडाउन के नियमों का अच्छी तरह पालन कराया जा रहा है, लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी रखने के लिए गत 20 अप्रैल से 3000 उद्योगों को कई शर्तों के साथ छूट भी दी गई। जब गरीब दैनिक मजदूरों के चेहरे पर चमक के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं, तब विपक्ष लॉक डाउन में ढील देने का बेतुका आरोप लगा रहा है।