रांची : झारखंड में किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी लागू नए कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में तथा किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को आहूत देशव्यापी बंद के समर्थन में हिनु प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा हिनू चौक से लेकर एजी मोड़ तक बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालकर क्षेत्र के व्यवसायिक संगठनों दुकानदारों एवं आम लोगों से अपील कर मंगलवार के बंद को समर्थन देने का आह्वान किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम उपाध्याय द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने किसानों के आहूत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि भारत बंद को सफल बनाने हेतु रांची महानगर क्षेत्र के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं तथा कल सड़कों पर उतर कर किसानों के आंदोलन को भरपूर समर्थन प्रदान करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से किसानों के खिलाफ कानून लागू किया गया है. वह अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम जनता के हक की लड़ाई लड़ी है. वर्तमान में भी किसान विरोधी निर्णय को वापस लेने के लिए मोदी सरकार से संघर्ष का रूख कांग्रेस पार्टी अख्तियार कर चुकी है. जब तक मोदी सरकार अपने काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस आंदोलन का रास्ता अपनाए रहेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से कमल ठाकुर, शहंशाह, बॉबी खान और संतोष सिंह उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट