गुवाहाटी : असम में कांग्रेस के निष्कासित विधायक राजदीप गोवाला और अजंता नेग भाजपा में शामिल हो गए हैं. राजधानी गुवाहाटी में राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. इन दोनों को कांग्रेस ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अजंता नेग ने कहा कि कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है और पार्टी दिशाहीन है. उनके राष्ट्रीय नेतृत्व को जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की कोई परवाह नहीं है. वहीं राजदीप गोवाला ने कहा कि कांग्रेस एक बिना विजय वाली पार्टी है.

चार बार की विधायक अजंता नेग जो तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं और लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजदीप गोवाला ने शनिवार 26 दिसंबर को गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. शाह यहां अपनी तीन दिवसीय असम और मणिपुर दौरे के तहत पहुंचे थे.

अजंता नेग लगातार तीन बार गोलाघाट विधानसभा क्षेत्र से असम विधानसभा के लिए चुनी गईं. उन्होंने स्वर्गीय तरुण गोगोई के प्रशासन में कई महत्वपूर्ण विभागों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर संभाला. वहीं विधायक राजदीप गोवाला को नौ अक्तूबर को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था.
