द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना भी चल रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव हुए थे. पांच राज्यों में से चार राज्यों के शुरुआती रूझानों में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा हैं. वहीं पंजाब में आप की सरकार बनना तय है.
वहीं बिहार विधानसभा में यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनना लगभग तय है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है, लेकिन बिहार कांग्रेस के विधायक अभी भी परिणाम आने के इंतजार में ही हैं. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दमदार प्रदर्शन किया. अजीत शर्मा को अभी भी उम्मीद है कि कांग्रेस यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट