द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव जोरों पर है. सभी पार्टियां दनादन रैलियां कर रही हैं. राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. हर पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. आज यानी गुरुवार को कांग्रेस ने दूसरे चरण के 24 सीटों के उम्मीदवारों को सिंबल दी.
आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
बांकीपुर-लव सिन्हा
पटना सिटी-प्रवीण कुशवाहा
बेतिया-मदन मोहन तिवारी
कुशेश्वर स्थान-डॉ. अशोक कुमार
बेगूसराय-अमिता भूषण
भागलपुर-अजित शर्मा
पारू-अनुनय कुमार सिंह
लालगंज-राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह
राजापाकड़-प्रतिमा कुमारी
महराजगंज-विजय शंकर दूबे
कुचायकोट-काली पांडेय
नालंदा-गुंजन पटेल
बेलदौर-चंदन यादव
गोपालगंज-आसिफ गफूर
खगड़िया-क्षत्रपति यादव
फुलपरास-कृपानाथ पाठक
बेनीपुर-मिथिलेश चौधरी
वैशाली-इंजीनियर संजीव सिंह
हरनौत-कुंदन गुप्ता
गविंदगंज-ब्रजेश पांडेय
चनपटिया-अभिषेक रंजन
राजगीर-रवि ज्योति कुमार
रोसड़ा-नागेंद्र पासवान
नौतन-मोहम्मद कामरान
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट