द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने प्रेसवार्ता का आोयजन किया. जिसमें एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे. कृषि कानून के वापस होने पर कांग्रेस प्रदेश में विजय दिवस मना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान और विपक्षी दल को जिंदा रखा था. एक साल तक किसानों ने सारे काम छोड़ कर आंदोलन किया.
मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कई बात को कहा उसे पूरा नहीं किया. प्रधानमंत्री अपने कारोबारी मित्र के फायदे को देखकर काम करते हैं. किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दें. बिहार में 36 जिलो में किसान सत्याग्रह यात्रा कांग्रेस ने किया. किसान आंदोलन में हुए मुकदमों को सरकार वापस ले. किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कैंडल मार्च निकालेगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने शराबबंदी पर कहा कि सफल हो इसकी शपथ हमने भी सदन में लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कानून को प्रभावी रूप से लागू कराएं. शराबबंदी कानून में दिक्कत है तो उसे सीएम दूर करें. नरेंद्र मोदी कृषि कानून को जिस तरह से वापस लिया ये तो होना ही था. नीतीश कुमार को अगर शराबबंदी कानून में कोई दिक्कत है तो वह भी फैसला लें. सर्वदलीय बैठककर इस विषय पर राय लेकर फैसला ले. वहीं मदन मोहन झा ने कांग्रेस पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा आलाकमान को पत्र लिखने पर कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से कुछ भी मांग किया जा सकता है. ऋषि मिश्रा ने लोकतांत्रिक तरीके से कार्य किया है, कोई भी करें.
केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई तरह की घोषणा की पर उन्हें लागू नहीं किया. किसान बिल वापसी की घोषणा जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं कर दिया जाता है तब तक हमें भरोसा नहीं है. वहीं सरकार से मांग की मृत किसानों को शहीद का दर्जा मिले. जो लोग किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी आदि शब्दों से संबोधन कर रहे थे, उन्हें सार्वजनिक मंच पर आकर किसानों से माफी मांगनी चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट