जामताड़ा : जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक आवास जामताड़ा में आज भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी उपस्थित हुए. मौके पर जामताड़ा जिला कांग्रेस की अध्यक्षता मंडल के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया और सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. इस दौरान विधायक, कांग्रेस पार्टी के सभी विंग व तमाम कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे. सबसे पहले पार्टी द्वारा कार्यक्रम के तहत झंडावंदन किया गया और फिर सभी कार्यकर्ताओं ने वंदेमातरम का गायन किया.

इस मौके पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. इसका इतिहास देश के इतिहास से जुड़ा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी आगे बढ़ रही है और जनता के हित में काम कर रही है. परंतु आज पूरा देश गलत हाथों में चला गया है और जिसका असर पूरे देशवासियों पर पड़ रहा है. देश का हर वर्ग भाजपा कि सरकार से त्रस्त है. भाजपा की नीति जनविरोधी है और अब इस केंद्र की सरकार ने किसान को भी नहीं छोड़ा.
आज पूरे देश के लगभग करोड़ों किसान दिल्ली में धरना पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ खड़े हैं. प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है और किसानों के हक के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगी. आगे विधायक ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि कांग्रेस ने देश को क्या दिया है जबकि इन्हें यह मालूम होना चाहिए कि अगर यह लोग आज देश में शासन कर रहे हैं तो वह भी कांग्रेस की ही देन है. कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए सभी योजनाओं के सिर्फ नाम बदलकर भाजपा अपना प्रचार-प्रसार करती है.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मुक्ता मंडल, जिला परिषद अध्यक्षा दीपिका बेसरा, रिजाउल रहमान, सुरेंद्र तिवारी, जीवेस्वर मिश्रा, मिंटू मंडल, विनोद छतरी, विजय दुबे, हामिद सुमन, बापी मंडल, परिमल मंडल, आरसी मीरूदी सोरेन, बसंती सोरेन, काली देवी, मंगोली हेंब्रम, रत्ना देवी, ब्लू चक्रवर्ती और अलाउद्दीन सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट