द एचडी न्यूज डेस्क : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर गई है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई है. यह रैली पटना के बोरिंग रोड चौराहे से शुरू होकर डाकबंगला चौराहे तक आयोजित की गई है.
साइकिल रैली में कांग्रेसी नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने साइकिल, रिक्शा, ठेला, और बैलगाड़ी जैसे सवारियों के साथ केंद्र सरकार का विरोध किया. इस रैली का मकसद केंद्र की मोदी सरकार को ये बताना था कि अगर ऐसे ही पेट्रोल और डीज़ल के दामों में इजाफा होता रहा तो आम आदमी के पास गाड़ियों में चलने के लिए पैसे ही नहीं बचेंगे और उसे फिर से साइकिल की सवारी करनी पड़ेगी.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनता को परेशान करने का काम इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है. सरकार विरोध को अनदेखी करती है. मगर हमारा काम है विरोध करना और हम विरोध करेंगे. सरकार अपना फैसला वापस लें.