पटना : बिहार में महागठबंधन के दो राजनीतिक दोस्त कांग्रेस और आरजेडी में खटास बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल उपचुनाव को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इन सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद कांग्रेस लगातार राजद सुप्रीमो पर हमलावर है.
टिप्पणी से नाराज यूथ कांग्रेस के युवाओं ने राजधानी पटना गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर राजद सुप्रीमो का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी दलितों का अपमान करना बंद करो, लालू यादव शर्म करो का नारा लगा रहे थे. वहीं यूथ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि लालू प्रसाद यादव एक सुलझे हुए व्यक्ति तो है लेकिन जिस तरह से हमारे नेता भक्त चरणदास पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की जो सही नहीं है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास के खिलाफ लालू प्रसाद की अमर्यादित टिप्पणी उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. राजद नेताओं द्वारा दलित के बेटे का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. लालू यादव को दलित समाज और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से माफी मांगनी होगी अन्यथा हम लोग लगातार राजद का विरोध करते रहेंगे.
बता दें कि, कल लालू यादव ने भक्त चरण दास को निशाने पर लेते हुए उन्हें भकचोन्हर बता दिया था. साथ ही महागठबंधन में टूट को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, गठबंधन क्या होता है? गठबंधन हारने के लिए नहीं होता हम हारने के लिए दोनों सीट कांग्रेस को नहीं दे सकते थे. जिसके बाद से अब मामला और भी गहराता जा रहा है. नतीजन, लालू यादव का पुतला दहन किया गया.
संजय कुमार की रिपोर्ट
