द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद 28 फरवरी को बिहार बजट पेश किया था. बजट पेश होने के बाद मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते सदन बंद था. आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. विधानसभा के बाहर कांग्रेस और माले के विधायक बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखायी दिए.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सदन के बाहर विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस नेता किसान और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला किया. किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. बजट में कृषि की अनदेखी का भी आरोप लगा दिया.
वहीं सीपीआई एमएल के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने पुलिस अत्याचार और कृषि बजट कम करने का आरोप लगाया. विधानसभा परिसर में लेफ्ट का प्रदर्शन हुआ. विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रदर्शन हुआ. पुलिस की बालू माफियाओं से सांठगांठ को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि गया के एसएसपी को सरकार तुरंत निलंबित करे. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट