PATNA: आज जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना पर लिए फैसले को लेकर आज मुख्यमंत्री को जनता दल यूनाइटेड ने आभार व्यक्त किया है जदयू की ओर से आज आभार व्यक्त करने के क्रम में आभार यात्रा निकाली गई साभार यात्रा में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी लेसी सिंह और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए।
आपको बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार के फैसले के बाद सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि कैबिनेट की मंजूरी के साथ एक निर्धारित समय के अनुसार बिहार में जातीय जनगणना होगी।
केन्द्र के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की इस फैसले से जहां विपक्षी पार्टियां खुस हो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी आभार यात्रा निकाल कर सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्ति किया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट