बोकारो : जिला में तीन और नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. बेरमो अनुमंडल स्तर पर बनाए गए आईईएल स्थित पीएमएस आदर्श क्वारंटीन सेंटर में दो प्रवासियों मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह व चिकित्सकों की टीम क्वारंटीन सेंटर से दोनों को रेस्क्यू कर बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एक व्यक्ति कानपुर उत्तरप्रदेश से लौटा था जो गोनियाटो (28) का रहने वाला है जबकि दूसरा व्यक्ति महाराष्ट्र (मुंबई) से आया है जो साड़म के चटनियांबाग निवासी (36) बताया जा रहा है.
वहीं जानकारी मिली है कि वे दोनों क्वारंटीन सेंटर में लगभग दो सप्ताह से इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहे थे. एक बार फिर साड़म के चटनियांबाग़ में मरीज की पुष्टि के बाद प्रशासन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. वहीं बोकारो के चास का रहने वाला 45 वर्षीय एक व्यक्ति मुंबई से आया हुआ था जो कोरोना पॉजिटिव निकला है इस प्रकार बोकारो में कुल तीन नए मामले की पुष्टि हुई है. सभी को बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वर्तमान में बोकारो जिला में कोरोना के कुल पांच मामले हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट