मुंगेर : बिहार के मुंगेर में पिछले 24 घंटों में मुंगेर जिले के जमालपुर सदर बाजार में दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एक जमाती और अन्य जमाती परिवार के नौ सदस्य हैं. मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने पुष्टि की है. गुरुवार को पटना लैव से देर शाम को जारी रिपोर्ट में मुंगेर जिले के जमालपुर सदर बाजार के एक पूर्व से संक्रमित जमाती परिवार के नौ अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं. आज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं. उनमें कुल संक्रमित मरीज के ही परिवार के आठ लोग है और एक पड़ोसी है जिसमे चार पुरुष, तीन महिलाए और दो लड़की भी है.
मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जमाती परिवार के जिन नौ सदस्यों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली हैं. उन सभी को विशेष उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज एंड अस्पताल पटना भेजने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शाम की रिपोर्ट जारी होने के बाद मुंगेर जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई हैं जबकि बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या आज शाम 83 हो गई है.
मुंगेर जिले में 17 संक्रमित मरीजों में एक की मृत्यु हुई है जबकि छह मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 10 नए मामले विगत दो दिनों में जमालपुर शहर के सदर बाजार के एक जमाती और उनके परिवार के अन्य नौ सदस्यों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद आए हैं. इस मामले में विश्वस्त सूत्रों कि माने तो जमाती कई जगह जमात में गया है. वह नई दिल्ली से नालंदा और पुनः नालंदा से शेखपुरा जिला और अंत में शेखपुरा जिला से जमालपुर शहर मुंगेर की यात्रा की है. इसी दौरान वह सभी के संपर्क में रहे थे.

वहीं दूसरी और मुंगेर एसपी लिपी सिंह के द्वारा जमालपुर के सदर बाजार को सील करवाया दिया गया है. माइक से सभी लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई. एसपी लिपि सिंह ने जमालपुर थाना अध्यक्ष को सख़्त निर्देश दी है कि लॉकडाउन का पालन गंभीरता से करवाएं. लिपि सिंह के साथ पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट