PATNA : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कल बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के अभ्यर्थियों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे थे। लेकिन प्रशासन के द्वारा अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर विजय सिन्हा ने इसकी तीखी निंदा करते हुए कहा कि,युवाओं को रोजगार देने के सरकार के जुमले की पोल रोज खुल रही है। 20 लाख नौकरियां देने की जगह सरकार युवाओं पर लाठियां बरसा रही है।
इतना ही नहीं महाठगबंधन पर भी हमलावर होते हुए विजय कुमार सिन्हा बोले , महाठगबंधन की सरकार तानाशाह हो गई है। जो लाठी के बूते युवकों की आवाज को दबाना चाहती है। साथ ही यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया।
विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर भी खुलकर हमला करते हुए बोले , सरकार हर परीक्षा का पेपर लीक करा कर बिहार के युवाओं की प्रतिभा का हनन व अपमान कर रही है। बिहार में क्या एक भी परीक्षा कदाचाररहित हो पाई है? क्या सरकार इसकी सीबीआई से जांच कराएगी? क्या सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों व परीक्षा सेटरों की मिलीभगत से पर्चा आउट नहीं होता है? क्या राजनीतिक संरक्षण में पैसों की उगाही नहीं होती है?
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट