पटना : राजधानी पटना में आज एनसीसी के स्वर्णिम विजय साइक्लोट्रॉन का समापन समारोह हुआ. पटना के इको पार्क में कार्यक्रम हो रहा था. इसमें बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन के अलावा कई मंत्री और सेना के अधिकारी शामिल हुए. 22 नवंबर से यात्रा शुरु हुई थी. काफी संख्या में एनसीसी के बच्चे शामिल थे.
आपको बता दें कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है. उत्सव का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अग्रणी भारतीय सशस्त्र बलों के शानदार कार्यों से अवगत कराना है. इस मौके साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. जहां गत 15 नवंबर से एनसीसी के 55 साइकिलिस्ट ने पूरे बिहार का भ्रमण किया. जिसमें उन्होंने 1697 किलोमीटर की दूरी तय किया. इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रुककर नुक्कड़ नाटक के जरिए इस स्वर्णिम विजय वर्ष पर लोगों को अवगत कराया. साथ ही सेना के प्रति सम्मान को भी बढ़ाया.
वहीं एनसीसी के डीजी ने सभी साइक्लोट्रॉन में हिस्सा लेने वाले एनसीसी के साइक्लिस्ट को सम्मानित किया साथ ही उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिए विजय गाथा को बताने वालों को भी सम्मानित किया. एनसीसी के कैडेटों के द्वारा स्वर्णिम विजय भारत के उपलक्ष में पूरे बिहार का भ्रमण किया है. 30 जिलों का विजिट किया है. 1700 किलोमीटर से ज्यादा साइकिलिंग की है और सभी जगह इन्होंने नुक्कड़ नाटक किया है. अपने वीर सैनिकों की वीर गाथा को जन-जन तक पहुंचाया. अपना खुद का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट किया है. इस काम को करके एक नई मिसाल तय की है.
बिहार की सत्ता में रोजगार नहीं पा सकते हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हमला करते हुए कहा कि किसकी बेरोजगारी तेजस्वी यादव की जनता कभी दूर नहीं करने वाली है. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. हर क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल रहा है. चाहे पथ निर्माण विभाग की बात करें हर क्षेत्र में पूरा विकास हुआ है. कई लोगों को रोजगार मिला है और आगे भी मिलेगा. लोगों के लिए सरकार की कई योजना चल रही है. जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगी. तेजस्वी की रैली पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की रैली लाठी भजवान, तेल पिलावन याद है कि नहीं तेजस्वी यादव को या भूल गए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट