मुज़फ़्फ़रपुर में अधिवक्ता सोनू कुमार ने मुज़फ़्फ़रपुर न्यायालय में परिवाद दायर कराया है, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट उनके भाई मुकेश भट्ट और अभिनेत्री आलिया भट्ट इन तीनो के विरुद्ध मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में एक परिवाद दायर कराया गया है ।
दरअसल इनलोगों ने सड़क 2 नाम से एक फ़िल्म बनाने की घोषणा की है । इस फ़िल्म का पि
पोस्टर नेट पर रिलीज किया गया है । फ़िल्म के पोस्टर में कैलाश पर्वत की तस्वीर दिखाई गई है जिसके ऊपर सड़क 2 लिखा है ।
परिवादी के वकील प्रियरंजन अन्नू का कहना है कि कैलाश हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है ।मान्यता है कि कैलास पर्वत भगवान शिव और माता पार्वती का स्थायी निवास स्थल है । उस पर्वत के तस्वीर के ऊपर लिखना और अभिनेत्री की तस्वीर लगाना हिंदुओं की भावना को आहत करना है । इसलिए मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में भादवी की धारा 295 A और 120 B के तहत परिवाद दायर किया गया है । कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर अगली तिथि 8 जुलाई निर्धारित की है.