रांची : राज्य में हुए तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद रांची स्थित कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कार्यालय में कृषि मंत्री से मुलाकात किया. विधायक ने हजारीबाग चतरा एवं रामगढ़ जिले में बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की स्थिति से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को अवगत कराया.
विधायक ने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में किसानों के साथ यह बहुत बड़ी दुर्घटना है और इस आपदा के लिए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कृषि मंत्री ने हजारीबाग चतरा एवं रामगढ़ जिले के उपायुक्तों से दूरभाष में बात कर मुआवजा देने हेतु दिशा निर्देश दिया साथ ही विभाग के कृषि सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए हजारीबाग चतरा एवं रामगढ़ जिले के किसानों को मुआवजा देने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट