द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार उत्पाद विभाग की ओर से आज थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उत्पाद विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी अवैध शराब की छापेमारी की जानकारी दी. बिहार में उत्पाद विभाग की ओर से पिछले एक महीने में की छापेमारी की आकड़ा जारी किया गया. आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध 68,947 छापेमारी की गई. 9,805 अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया.
आयुक्त बी कार्तिकेय ने कहा कि करीब 2,00,159 लीटर देसी शराब एवं 1,54,548.09 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं 1308 शराब से जुड़े मामले में गाड़ियों को जब्त किया गया. शराब के मामले में विशेष कोर्ट में 1,12,024 ट्रायल शुरू हो चुका है. 1850 मामले का ट्रायल पूरा हो चुका है. अभी तक 1129 व्यक्तियों को सजा दी जा चुकी है. होली में शराब तस्करी को रोकने के लिए रात में भी छानबीन अभियान चलेगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट