PATNA : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह- सचिव, भवन निर्माण विभाग कुमार रवि द्वारा फ्रेजर रोड स्थित नवनिर्मित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि, पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है. 19 जनवरी, 2023 को प्रतिमा का अनावरण होना है।
स्थल पर यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन तथा कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई। आयुक्त रवि ने ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। वहीं, निरीक्षण के समय आयुक्त रवि के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो, भवन निर्माण विभाग के अभियंतागण एवं अन्य भी उपस्थित थे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट